जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में 74 वें अणुव्रत स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंर्तगत अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति शाहपुरा की ओर से काव्यधारा गोष्ठि का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। प्रसिद्व गीतकार डा. कैलाश मंडेला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित काव्यधारा कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के पूर्व अध्यक्ष रामस्वरूप काबरा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीतकार बालकृष्ण बीरां मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने मां सरस्वती व अणुव्रत आचार संहिता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी कवि-कवयित्रियों ने अणुव्रत आन्दोलन और अणुव्रत आचार संहिता पर अपनी-अपनी रचनाएं प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लगभग ढाई घंटे तक चलने वाले इस कवि सम्मेलन की सभी सहभागियों और श्रोताओं ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस कार्यक्रम का अणुविभा के पेज पर फेसबुक पर लाइव किया गया तथा समापन मौके पर अणुव्रत स्थापना दिवस पर सभी ने अणुव्रत आत्मसात करने का संकल्प लिया व सभी को मुंह मीठा कराया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।