कवि मनोज देपावत के प्रथम काव्य संग्रह ‘सच कहती थी तुम’ का विमोचन समारोह एवं काव्य गोष्ठी संपन्न

22
हनुमानगढ़। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में नवोदित कवि मनोज देपावत, गोलूवाला के प्रथम काव्य संग्रह ‘सच कहती थी तुम’ का भव्य विमोचन समारोह एवं काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। इस आयोजन में प्रदेश के ख्यातनाम साहित्यकारों एवं कवियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोधि प्रकाशन, जयपुर के संस्थापक श्री मायामृग रहे, जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती भगवती पुरोहित कागद ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद तरुण विजय,बीकानेर से श्रीमती मोनिका गौड़, श्रीगंगानगर से श्री कृष्ण कुमार आशु, भादरा से श्री पवन शर्मा एवं श्री दीनदयाल शर्मा उपस्थित रहे।
आयोजन की शुरुआत सुमन देपावत द्वारा सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात श्री मायामृग ने पुस्तक का विमोचन करते हुए कविता की जीवंतता पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कवि मनोज देपावत को “कविता का शिष्यत्व प्राप्त करने” का संदेश दिया और उनकी लेखनी को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
श्रीमती मोनिका गौड़ ने कहा कि यह संग्रह समाज में व्याप्त मुखौटों को हटाकर वास्तविकता को उजागर करता है और कवि देपावत को सत्य के अनुसंधान का रचनाकार बताया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।