कवि मण्डेला करेंगे लाइव काव्यपाठ

0
303

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में आगामी रविवार 06 सितम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर पाँचवी राजस्थानी राष्ट्रीय काव्य-गोष्ठी में जिले के अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि एवं राजस्थानी भाषा के पुरस्कृत साहित्यकार कैलाश मण्डेला भाग लेंगे। कार्यक्रम समन्वयक राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि यह पांचवा अवसर है जब संस्था स्तर पर राजस्थानी भाषा में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थानी काव्य-गोष्ठी का आनलाइन आयोजन किया जा रहा है । स्वर्णकार ने बताया कि रविवार 06 सितम्बर को शाम चार बजे झूम एप पर होने वाली काव्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी एवं राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे । गोष्ठी में राजस्थानी भाषा के युवा कवि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में राजस्थानी विभाग में प्राध्यापक डॉ गजेसिंह राजपुरोहित , बीकानेर के वरिष्ठ गीतकार राजेन्द्र स्वर्णकार , शाहपुरा भीलवाड़ा के प्रतिष्ठित कवि कैलाश मण्डेला एवं र्ऋषभदेव उदयपुर के वरिष्ठ राजस्थानी कवि भविष्य दत्त भविष्य राजस्थानी भाषा में काव्य पाठ करेंगे । स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम का संयोजन जयपुर की युवा साहित्यकार कविता मुखर करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।