BANK OFFERS : दिवाली के मौके पर SBI, PNB और BOB के होम-कार लोन में बंपर छूट… पढ़े पूरी खबर

त्योहार के मौके पर इन दिनों देश की बड़ी-बड़ी बैंक छूट दे रही है। इनमें SBI,BOB और PNB शामिल है। सबसे पहले बात करे SBI और BOB की तो इन बैंक के अलावा देश की अन्य दूसरी बैंक ने फेस्टिवल ऑफर में होम सहित काफी सारे प्रोडक्ट ऑफर पेश किए गए हैं।

0
252

BANK OFFERS: अगर आप दिवाली के अवसर पर नया घर, कार या कुछ भी लेने की सोच रहे हैं, और आपके पास बजट नहीं है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल, त्योहार के मौके पर इन दिनों देश की बड़ी-बड़ी बैंक छूट दे रही है। इनमें SBI,BOB और PNB शामिल है। सबसे पहले बात करे SBI और BOB की तो इन बैंक के अलावा देश की अन्य दूसरी बैंक ने फेस्टिवल ऑफर में होम सहित काफी सारे प्रोडक्ट ऑफर पेश किए गए हैं।

वहीं, पीएनबी ने दिवाली के अवसर पर ग्राहक को भुनाने के उद्देश्य से दीपावली धमाका नामक एक नई पेशकश की है। इस ऑफर के तहत पीएनबी ग्राहक 8.4 फीसदी प्रति वर्ष की कम ब्याज दर पर होम लोन पर लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़े : अब स्कूल और कॉलेज में होगी AI की पढ़ाई, सरकार ने तैयार किया फ्रेमवर्क, जानें सबकुछ

SBI ऑफर

SBI दिवाली के इस खास मौके पर ग्राहक को खास ऑफर दे रहा है। बैंक के ऑफर अनुसार, ग्राहकों को उनके डेबिट व्यूरो स्कोर के आधार पर टर्म लोन की ब्याज दरों में छूट दी जाएगी। जैसे अगर किसी ग्राहक का सिबिल स्कोर 700 से 749 के बीच है तो उनको 8.7 फीसदी की प्राभावी ब्याज दर पर टर्म लोन मिल सकता है। इसके अलावा 700 और उससे ज्यादा का क्रेडिट स्कोर होने पर होम लोन लेने वालों को 0.2 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज दिया जाएगा।

PNB के ऑफर्स

पीएनबी से होम लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए ब्याज दर 8.4 फीसदी से शुरु होगी। बैंक कोई प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंट फीस भी नहीं लेगा। इसके अलावा PNB ग्राहक 8.7 फीसदी की दर से शुरु होने वाली ब्याज दर पर कार ऋण का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही प्रोसेसिंग और प्रसंस्करण शुल्क और डॉक्यूमेंट जीरो होगा।

ये भी पढ़े : महादेव ऐप सहित 22 बेटिंग एप्लीकेशन पर मोदी सरकार ने लगाया बैन, पढ़ें पूरा मामला?

BOB दे रहा इतनी छूट

वहीं बात करे बैक ऑफ बड़ोदा की तो, बैक अपने एक अभियान के तहत फीलिंग ऑफ फेस्टिवल विद बीओबी नाम से स्कीम चला रहा है। इस स्पेशल अभियान के तहत होम लोन की ब्याज दर 8.4 फीसदी की दर से शुरु होती है और बैंक के द्वारा प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी।

बैंक ने कहा कि इसके अलावा बीओबी ग्राहक 8.7 फीसदी की दर से शुरु होने वाली ब्याज दरों पर कार लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ने कहा कि कार और शिक्षा लोन दोनों ही पर BOB ग्राहकों को कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देना होगा।

ये भी पढ़े : शेयर बाजार में आया उछाल,निफ्टी 19100 के पार…निवेशकों को ₹3 लाख करोड़ का फायदा

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।