पीएनबी के कार्मिक पर करोड़ों के गबन का आरोप, सौंपा आईजी को ज्ञापन

0
156
हनुमानगढ़। गांव चौहिलावाली के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व आईजी को ज्ञापन देकर चौहिलावाली में पीएनबी बैक शाखा के कार्मिक अनुज कुमार द्वारा करोड़ो रूपयों के गबन के संबंध में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, पूर्व सरपंच रामविलास चौयल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पीएनबी शाखा चौहिलावाली में कार्मिक अनुज कुमार द्वारा किसानों के केसीसी खातों व जमा खातों में से बिना किसी कागजी कार्यवाही के व कुछ लोगों के द्वारा षड़यंत्रपूर्वक विड्रोल फॉर्म भरकर पैसे निकालकर व कुछ किसानों द्वारा पैसा निकालकर व कुछ किसानों का पैसा अपने खातों में जमा करवाने बैक में जाने के बाद उक्त कार्मिक में सर्वर डाउन का कहते हुए नगद पैसे पकड़ लिए व खाते में जमा करवा देने का हवाला देते हुए अपने पास रख लिए। कुछ किसानों को एफडी बनवाने का कहकर खातों से पैसे नगद निकासी व टीएफ द्वारा कही अन्यत्र पैसे जमाकर दिए व नकली एफडी प्रिंटकर उपभोक्ता के साथ षड़यंत्र करके किसानों के साथ धोखाधड़ी व षड़यंत्र कर करोड़ो रूपये का गबन कर लिया है। शुक्रवार से उक्त कार्मिक गायब है लेकिन बैक प्रशासन मामले को रफा दफा करने में लगा हुआ है। आज दिन तक बैक प्रशासन द्वारा उक्त कार्मिक के खिलाफ किसी प्रकार का मुकदमा नही करवाया गया है। तथा विजीलेंस टीम भी अभी तक नही पहुची है तथा रिकॉर्ड को सीज नही किया गया है। ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को बैक प्रबंधन के साथ्ज्ञ कमेटी बनाकर रिकॉर्ड की जांच कमेटी के सामने करते हुए प्रत्येक पीड़ि़त किसान को व्यक्तिगत सुनवाई को मौका देते हुए सीसीटीवी फुटेज से मिलान करते हुए किसानों के खातों में पैसे वापिस जमा करवाकर राहत देने की मांग की। इस मौके पर बलवीर बिश्नोई, ओमप्रकाश खिचड़, चेजाराम, विजय सिराव, राजू गोदारा, एडवोकेट कालु चौयल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।