पीएनबी द्वारा एमएसएमई व्यापार मेले का आयोजन

52

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित जाट भवन में गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा एमएसएमई व्यापार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्देश्य व्यापारियों, उद्यमियों और आम नागरिकों को बैंकिंग सुविधाओं और ऋण योजनाओं की जानकारी देना था।
कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अरशद अली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पीएनबी के मंडल प्रमुख प्रदीप कुमार यादव ने अध्यक्षता की। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर और भगवान श्री गणेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
पीएनबी मंडल प्रमुख प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि इस मेले के माध्यम से व्यापारियों, उद्यमियों और नए कारोबार शुरू करने वालों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया गया। मेले में एक ही छत के नीचे वित्तीय समाधान प्रदान किए गए, जिससे व्यापारिक समुदाय को विशेष लाभ मिला।
मेले में विभिन्न व्यापार मंडलों, व्यापार संघों, किराना मर्चेंट्स, कपड़ा मार्केट संघ, होटल संघ, सरकारी कर्मचारी, डॉक्टर, चिकित्सा संबंधित वेंडर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए), बार संघ, ट्रेड संघ, बिल्डर्स, डीलर्स और अन्य छोटे व मध्यम उद्यमियों ने भाग लिया। इसके साथ ही, कई स्टॉल्स भी लगाई गईं, जिनमें बैंकिंग सेवाओं, डिजिटल लेन-देन और ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।