हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत चौहिलावाली के ग्रामीणों ने पीएमबी विवाद में किसानों के साथ हुए घोटाले के संबंध में मंगलवार को जिला कलैक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पंजाब नैशनल बैंक शाखा चोहिलांवाली (हनुमानगढ़) में बैंक द्वारा क्षेत्र के अधिकतर किसानों के पैसे का अवैध रूप से गबन हुआ है। गबन की शिकायत बैंक प्रशासन को ज्ञात हुये लगभग एक माह व्यतीत हो चुका है। लेकिन अभी तक बैंक प्रशासन द्वारा कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई है। किसानों को अपने खेती सम्बन्धी उर्वरक, खाद, बीज, कीटनाशक व मजदूरी आदि व्यय हेतु धन की आवश्यकता लगातार रहती है। लेकिन बैंक प्रशासक जानबूझकर लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाए हुए है तथा किसानों की अवैध रूप से निकाली राशि लौटाने में अनावश्यक देरी कर रहा है। जिससे किसान की मौजूदा फसल बर्बाद होने के कगार पर है अगर किसानों की मौजूदा फसल बर्बाद होती है तो इसके लिए पूर्ण जिम्मेवारी बैंक प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी। बैंक द्वारा अब तक की जांच गये 186 शिकायतों की जांच रिपोर्ट की प्रति किसानों को उपलब्ध करवाई जावे तथा गबन की राशि किसानों के खातों में शीघ्र जमा करवाई जावे।
बैंक प्रशासन द्वारा दोषी बैंक कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज करवाई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट की प्रतिलिपि उपलब्ध करवाई जाये। सभी शिकायतों की व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए शीघ्र निपटारा करवाया जावे। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त मामले की निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से जांच करवाकर अन्य दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर उक्त मांगो के सम्बन्ध में बार-बार अवगत करवाने पर भी कोई सन्तोषजनक कार्यवाही नहीं की गई तो 25.07.2022 को पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय हनुमानगढ के सामने किसानों द्वारा ट्रैक्टर द्वारा पहुंच कर मण्डल प्रबन्धक का घेराव करेगे। ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच रामविलास चौयल, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, अवतार सिंह धानकावाली ढाणी, सीताराम ज्याणी, नत्थुराम बगडिया, ओमप्रकाश खिचड़, कालूराम चौयल, देवकरण भूकल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं