देश को बड़ा संदेश देने जा रहे हैं PM मोदी, लोगों से की जुड़ने की अपील, यहां देखें Live वीडियो

1501
19081

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में देश को संबोधित करेंगे ये जानकारी खुद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी है।  प्रधानमंत्री ने बताया कि इस संदेश को टीवी, रेडियो और सोशल मीडिया के जरिए सुन सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह ही कैबिनेट की बड़ी बैठक बुलाई थी। इसमें सभी कैबिनेट मंत्रियों के अलावा सुरक्षा समिति के सदस्य भी शामिल थे।

पीएम मोदी के यूं कैबिनेट बैठक बुलाना और लोकसभा चुनावों से ठीक पहले देश के नाम संदेश देना लोगों की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर नरेन्द्र मोदी ऐसा क्या बोलने वाले हैं। आपको बता दें, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को भी इसी तरह देश को संबोधित किया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था और देश में हलचल मच गई थी।

उस घोषणा में प्रधानमंत्री ने 500 और 1000 रुपये के नोटों पर पाबंदी का ऐलान किया था।  देश में आचार संहिता लागू है ऐसे में सरकार कोई बड़ी घोषणा तो नहीं करेगी। लेकिन हां सुरक्षा मामलों या किसी तरह की जानकारी देशवासियों के साथ साझा जरूर हो सकती है। इसलिए प्रधानमंत्री के संबोधन पर सभी की नजर है।

सोशल मीडिया पर मीम्स तैयार
पीएम मोदी के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर मीम्स बनने तैयार हो गए हैं कि, किसी का कहना है कि ट्वीट करते ही लोग ATM की लाइन में लग गए हैं। तो किसी ने पीएम की चुटकी लेनी शुरू कर दी है।

यहां देखें Live वीडियो

ये भी पढ़ें:
एक Video ने खोल दी झूठ की पोल, कांग्रेस की थी इस BJP नेता को फंसाने की कोशिश
Amazon Fab Phones Fest Sale: आपके पसंद के फोन हुए सस्ते, इसके अलावा भी कई शानदार ऑफर्स
रिलीज से पहले सलमान खान की Notebook सबसे प्रत्याशित फिल्मों की सूची में शामिल!
जानिए 27 मार्च को किस समय है शीतला सप्तमी का शुभ मुहूर्त
35 साल में गांधीजी ने पृथ्वी के 2 चक्कर के बराबर पैदल यात्राएं कीं, रिसर्च में खुले सेहत से जुड़े कई राज
#WhoKilledShastri: लाल बहादुर शास्त्री की मौत या हत्या? फिल्म का ट्रेलर मांग रहा है कई गंभीर सवालों के जवाब
कामचलाऊ रवैया महंगी डिग्रियों से करता मोहभंग

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here