दिल्ली की चुनावी दंगल में उतरे PM मोदी, देखिए Video

0
590

दिल्ली चुनाव के आखिरी दौर में सभी पार्टियों ने दम-खम झोंक दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के कड़कड़डूमा में रैली संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में लोगों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने गरीबों का हक मार लिया और केंद्र की योजनाएं नहीं लागू किया। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली को बदलने के लिए AAP को बदलना जरूरी है।

पीएम ने कहा कि जो लोग मौजूदा दौर में सत्ता में हैं वे राजनीति के अलावा कुछ नहीं करते हैं। PM ने कहा कि दिल्ली की सरकार केंद्र की योजना लागू होने नहीं दे रही है। क्या गरीबों को घर नहीं मिलना चाहिए, सरकार को लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए लेकिन दिल्ली की ये सरकार ऐसा करने नहीं दे रही है। ये लोग सकारात्मक सोच के साथ काम नहीं कर सकते हैं। दुर्भाग्य से दिल्ली की सत्ता गलत लोगों के हाथ में है।

पीएम का लाइव भाषण सुनिए-