मन की बात में मोदी ने की युवाओं से अपील, 10 परिवारों को सीखाएं टेक्नोलॉजी

0
514

500-1000 के नोटबंदी के बाद आज पीएम मोदी ने देश की जनता को अपने कार्यक्रम मन की बात से धन्यवाद देते हुए कहा ”जिस समय मैंने ये निर्णय किया था तब भी मैंने सबके सामने कहा था कि निर्णय सामान्य नहीं है कठिनाइयों से भरा हुआ है।” आपने मेरे इस फैसले में साथ दिया।

आगे प्रधानमंत्री ने कहा, ”निर्णय इतना बड़ा है इसके प्रभाव से बाहर निकलने में 50 दिन तो लग जाएँगे, तब जाकर के सामान्य अवस्था की ओर हम बढ़ पाएँगे।” इसके अलावा पीएम ने कैशलैस इंडिया योजना पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि 

  • मेरे देश के युवा और युवतियां, मैं जानता हूं, मेरा निर्णय आपको पसंद आया है, आप इस निर्णय का समर्थन करते हैं। हो सकता है, आपके परिवार में बड़े भाई साहब को भी मालूम नहीं होगा और माता-पिता, चाचा-चाची, मामा-मामी को भी शायद मालूम नहीं होगा कि App क्या होता है। आप वो जानते हो, ऑनलाइन बैंकिंग क्या होता है, ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे होता है, आप जानते हो।
  • हमारा सपना है कैशलेस सोसायटी का, ये ठीक है शत-प्रतिशत कैशलेस सोसायटी संभव नहीं, लेकिन क्यों न लैस कैश सोसायटी की तो शुरुआत करें। हर बैंक ऑनलाइन सुविधा देता है। हर बैंक की अपनी मोबाइल एप है, कई तरह के कार्ड हैं, अपना वालेट है, वालेट का सीधा मतलब है ई-बटुवा।
  • मुझे विश्वास है कि नौजवान हर दिन कुछ समय निकाल कर 10 परिवारों को ये टेक्नोलॉजी क्या है, टेक्नोलॉजी का कैसे उपयोग करते हैं बताएंगे। एक बार लोगों को कार्ड का उपयोग कैसे हो, ये आप सिखा देंगे तो ग़रीब आपको आशीर्वाद देगा।

सुनिए मोदी की मन की बात: