WhatsApp पर आ गए पीएम मोदी, वॉट्सऐप से सीधे होगा जनता से संवाद जानिए कैसे करें फॉलो?

किसी चैनल को फॉलो करने से आपका फोन नंबर एडमिन या अन्य फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देगा। आप किसे फॉलो करने का निर्णय लेते हैं यह आपकी पसंद है और यह निजी है।

0
366

हाल ही में जारी हुआ whatsapp का नया फीचर वॉट्सऐप चैनल लोगों में काफी पॉपुलर हो चुका है। इसे देखते हुए अब देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) भी इससे जुड़ चुके हैं। वॉट्सऐप यूजर्स अब चैनल पर भी प्रधानमंत्री की सभी अपडेट हासिल कर सकते हैं। पीएम मोदी ने अपने वॉट्सऐप चैनल की पहली पोस्ट में कहा, “वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़कर रोमांचित हूं! यह हमारी निरंतर बातचीत की यात्रा में एक और कदम है। आइए यहां जुड़े रहें! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है…”

ऐसे करें पीएम मोदी को WhatsApp चैनल पर फॉलो-
1. सबसे पहले अपने व्हाट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट कर लें।
2. अब व्हाट्सऐप को ओपन करें।
3.इसके बाद चैट के पास बने अपडेट पर टैब करें।
4. इसके बाद चैनल के नीचे दिख रहे Find Channel ऑप्शन के आगे See All पर टैब करें।
5. या तो आपको ऊपर पीएम अकांउट मिल जाएगा नहीं तो Search ऑप्शन में नरेन्द्र मोदी लिखकर सर्च करें।

क्या है वॉट्सऐप चैनल ?
चैनल एडमिन के लिए टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने के लिए वन-वे ब्रॉडकास्क टूल है। चैनल व्हाट्सएप पर अपडेट नामक एक नए टैब में मिलेंगे। यहां आपको स्टेटस और आपकी ओर से फॉलो किए जा रहे चैनल मिलेंगे। यह परिवार, दोस्तों और कम्युनिटी के साथ होने वाली चैट से अलग है।

अन्य फॉलोवर्स को नहीं दिखेगा नंबर
किसी चैनल को फॉलो करने से आपका फोन नंबर एडमिन या अन्य फॉलोअर्स को दिखाई नहीं देगा। आप किसे फॉलो करने का निर्णय लेते हैं यह आपकी पसंद है और यह निजी है। एडमिन के पास अपने चैनल से स्क्रीनशॉट और फॉरवर्ड को ब्लॉक करने का विकल्प भी होगा।

चैनल को सर्च कर सकेंगे यूजर्स
यूजर्स किसी भी चैनल को फॉलो करने के लिए उसे सर्च कर सकते हैं। यह चैनल यूजर्स के देश के आधार पर ऑटोमैटिकली फिल्टर किए जाते हैं। इसके अलावा आप ऐसे चैनल भी देख सकते हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या काफी ज्यादा है और वह ज्यादा लोकप्रिय हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।