लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों अपने कार्यों को लेकर काफी चर्चा में है। जानकारी के अनुसार नवरात्रि और राम नवमी को देखते हुए प्रशासनिक अफसरों को शक्तिपीठों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक नवरात्र में व्रत रखने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ में काफी समानता है। दोनों नेता नवरात्र में पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं। इस दौरान दोनों अन्न ग्रहण नहीं करते हैं। सीएम आदित्यनाथ नौ दिन के व्रत के बाद नवमी को कन्या पूजन के साथ व्रत का समापन करते हैं।
आपको बता दें 28 मार्च से चैत नवरात्र शुरू होने वाले हैं। यानी 28 मार्च से पांच अप्रैल तक पीएम मोदी और सीएम योगी नवरात्र का व्रत रखेंगे और अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। जैसा कि आपको बता है, योगी आदित्यनाथ का आध्यात्म से गहरा नाता है और पूजा पाठ उनकी दिनचर्या का हिस्सा है, लेकिन नवरात्र के समय इसका खास महत्व होता है।
बताया जा रहा है कि नवरात्र पर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर भी जा सकते हैं। अक्टूबर में होने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान तो योगी नौ दिन तक गोरखपुर मठ में ही रहते हैं और कई तरह की पूजा करते हैं। खबरों के अनुसार सिर्फ एक बार ही ये परंपरा टूटी है जब कुछ वर्ष पूर्व एक ट्रेन हादसे के कारण उन्हें घटनास्थल पर जाना पड़ा था।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरे नियम से नवरात्र का व्रत रखते हैं। एक बार बतौर पीएम नवरात्र के दौरान अमेरिका यात्रा के दौरान भी उन्होंने अच्छे ढंग से व्रत का पालन किया था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी नवरात्र पर मां दुर्गा की पूजा करते हैं।
इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:
- RedMi 4A भारत में लॉन्च, इससे सस्ता और दमदार फोन नहीं मिलेगा
- सुनील ग्रोवर ने कहा आप भगवान नहीं, तो कपिल ने दिया उन्हें ऐसा जवाब
- एक्शन में आए योगी, 11 जिलों में बनेगी ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’, पुलिस ने जारी किया आदेश
- जल दिवस: सोचो तो वह रोना कैसा होगा, जब हमारी आँखों में ही पानी नहीं रहेगा?
- कैटरीना नहीं बल्कि इस अभिनेत्री के साथ वायरल हो रहे रणबीर कपूर के ये तीन Video
- रिफाइंड के नाम पर आप खा रहे हैं जहर !
- ‘ऑस्ट्रेलिया के 2-3 रिपोर्टर कोहली की छवि खराब कर रहे हैं’
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)