अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी की दो टूक बात..’ब्रह्मांड की कोई ताकत अब 370 की वापसी नहीं करा सकती’

PM Modi On Article 370 :  सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके बाद इस मुद्दे पर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दो टूक बात कह दी। पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 की वापसी पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि ब्रह्मांड की कोई ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती है।

0
380

PM Modi On Article 370 :  सुप्रीम कोर्ट ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके बाद इस मुद्दे पर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दो टूक बात कह दी है। पीएम मोदी ने अनुच्छेद 370 की वापसी पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि ब्रह्मांड की कोई ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं करा सकती है।

Article 370 हटना जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए जरूरी

पीएम मोदी ने एक न्यूज पेपर को दिए अपने साक्षात्कार में कहा कि, सुप्रीम कोर्ट भी स्पष्ट कर चुका है कि एक देश में दो विधान नहीं चल सकते। उन्होंने कहा कि, “ब्रह्मांड की कोई ताकत अब 370 की वापसी नहीं करा सकती है। लिहाजा अब इसे साकारात्मक काम में उपयोग करेंगे।” उन्होंने कहा कि धारा 370 का हटना राजनीति से ज्यादा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के लिए जरूरी था। इन क्षेत्रों में विकास और लोगों के जीवन की सुगमता के लिए इसे हटाना आवश्यक था।

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में धमाका, 9 की मौत, 3 घायल, जानें क्या हुआ हथियार बनाने वाली कंपनी में

अनुच्छेद 370 हटने से बदली राज्य की सूरत

नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सूरत बदल गई है। वहाँ अब पत्थरबाजी नहीं होती, बल्कि फिल्मों की शूटिंग चलती है। वहां टेररिस्ट का नहीं, टूरिस्ट का मेला है। सिनेमा हॉल चल रहे हैं।

पीएम ने आगे कहा कि, “ कुछ राजनीतिक स्वार्थ के लिए परिवारवादियों ने इसे अपनी मुट्ठी में बंद कर रखा था। जम्मू-कश्मीर के लोग किसी स्वार्थ या राजनीति का हिस्सा नहीं बनेगे। वहां के लोग भी देश के हर नागरिक की तरह बिना भेदभाव के अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते है।”

पीएम ने संसद की घटना पर चिंता व्यक्त की

इसके अलावा पीएम मोदी ने संसद में हुई घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इसकी जांच तह तक होगी। जांच एजेंसी सख्ती से जांच कर रही है। इसके पीछे कौन से तत्व हैं, क्या मंसूबे हैं, इसकी गहराई में जाना भी उतना ही जरूरी है। पीएम ने कहा कि, लोकसभा अध्यक्ष ने पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें : अमेरिका को पीछे छोड़ गुजरात में बना दुनिया का सबसे बड़ा भवन, VIDEO में जानें क्यों खास है ‘सूरत डायमंड बोर्स’

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।