PM Modi का फरमान, BJP सांसद और विधायक अपने बैंक ट्रांजेक्‍शन का ब्‍यौरा दें

0
321

दिल्ली: कालेधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार आए दिन नियमों में तो फेर कर ही रही है, लेकिन अब पीएम मोदी ने अपने ही मंत्रियों के भी बैंक की तलाश लेनी शुरू कर दी। दरअसल, पीएम ने कहा 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक के सभी बैंक ट्रांजेक्शन जो सांसदों और विधायकों ने किए है उनकी पूरी जानकारी अमित शाह के पास जमा कराए।

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े नोटों के अमान्य होने की घोषणा की थी जबकि 31 दिसंबर बैंकों में पुराने नोट जमा करने की डेडलाइन है। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि लोकसभा में पेश किया गया आईटी संशोधन विधेयक काले धन को सफेद में बदलने के लिए नहीं, बल्कि गरीबों से लूटी गई राशि का उन्हीं के कल्याण में इस्तेमाल करने के लिए है।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के बेटे की शादी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा था। उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री से सवाल करते हुए लिखा था कि नोटबंदी के बाद शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए महेश शर्मा कैसे पेमेंट कर रहे हैं। केजरीवाल ने आगे लिखा- “भाजपा सांसद महेश शर्मा की बेटी की शादी है। क्या सारी पेमेंट चेक से कर रहे हैं? क्या ढाई लाख रुपए में शादी कर रहे हैं? उनके नोट कैसे बदले गए?

इसके जवाब में महेश शर्मा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- “अरविंद केजरीवाल अपने तथ्य सही करें और फिर बात करें। उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी की नहीं बल्कि उनके बेटे की शादी हो रही है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शादी के सारे खर्चों की सारी पेमेंट बैंक के जरिए की जा रही है।”

गौरतलब है कि नोटबंदी का असर शादियों पर पड़ने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोगों को शादी में चेक के जरिए पेमेंट करने को कहा था। हालांकि कि सरकार ने बाद में शादीवाले परिवारों के लिए पैसे निकालने की लिमिट को बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया था।