ये हैं मन की बात की 10 बड़ी बातें साथ में वीडियो भी…

0
396

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों से आग्रह किया है कि वह विदेश में घूमने जाएं लेकिन अगर देश में पहले घूमें तो ठीक होगा। इसके साथ ही पीएम ने स्वच्छता अभियान, देश में पर्यटन और खादी उद्योग जैसे मुद्दों पर बात की। आपको बता दें ये मन की बात का 36वां एपिसोड है। यहां पढ़िए मन की बात की खास 10 बातें-

ये हैं मन की बात की 10 बड़ी बातेंः

  • मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने आचार्य बिनोवा भावे को याद किया।
  • मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने खादी जयंती के अवसर पर खादी की महत्ता के बारे में बताया।
  • श्रीनगर के रहने वाले बिलाल डार के डल झील की सफाई में योगदान की पीएम ने प्रशंसा की।
  • अपने संबोधन में पीएम ने सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश को एक करने में उनका बड़ा योगदान है।
  • पीएम ने शहीदों की पत्नियों की प्रशंसा करते हुए हाल ही सेना में शामिल हुईं लेफ्टिनेंट स्वाति और निधि के उल्लेख किया।
  • पीएम ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी, पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री, जय प्रकाश नारायण, दीनदयाल उपाध्याय और नानाजी देशमुख आदि महापुरूषों के समाज निर्माण में योगदान का उल्लेख किया।
  • देश में पर्यटन को बढ़ावा देने पर पीएम ने जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस बार की छुट्टियों में लोगों को देश भ्रमण करना चाहिए।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर को देश में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम होना चाहिए।
  • देश में होने जा रहे अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप का उल्लेख किया और देशवासियों से फुटबॉल को अपननाने की अपील की।
  • पीएम ने देशवासियों को नवरात्रि के त्योहार की शुभकामनाएं दी।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)