आज शाम देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, हो सकते हैं बड़े ऐलान

0
723

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज शाम देश को संबोधित करेंगे। ऐसी संभावना है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में तब्दील करने के फैसले पर बात करेंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी कश्मीर को लेकर कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट्र नहीं है।

पीएम मोदी आकाशवाणी के जरिए देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले आकाशवाणी की तरफ से जानकारी आई थी कि पीएम मोदी शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे, लेकिन कुछ देर बाद बताया गया कि पीएम मोदी के संबोधन के समय में बदलाव हो सकता है, हालांकि पीएम मोदी अब कब बोलेंगे ये फिलहाल साफ नहीं हो पाया है।

पिछली बार प्रधानमंत्री मोदी ने 27 मार्च को देश को उस वक्त संबोधित किया था, जब भारत ने एंटी-सैटलाइट मिसाइल का सफल परीक्षण करते हुए एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया था। उस वक्त देश में आचार संहिता लागू थी और 11 अप्रैल से 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने थे।

आपको बता दें, पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन 7 अगस्त को तय किया गया था लेकिन पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के कारण इसका समय बदल दिया गया था।

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं