सवर्ण आरक्षण बिल पर भ्रम फैलाने वालों को बरसे पीएम मोदी, देखें Video

416

महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे हुए हैं। यहां जनरैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हाल ही में लोकसभा में पारित हुए आर्थिक आरक्षण बिल पर विपक्ष की आलोचनाओं को जवाब देते हुए कहा जनता को आरक्षण पर गुमराह किया जा रहा है। कल देर रात लोकसभा में एक ऐतिहासिक बिल पास हुआ है। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण पर मुहर लगाकर, सबका साथ सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है।

पीएम मोदी ने कहा, देश में आरक्षण के नाम कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जाता था कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम कर दिया जाएगा लेकिन हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10 फीसदी आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है। इससे विपक्ष के मुंह पर करारा तमाचा लगा है।

मोदी ने कहा कि आरक्षण बिल जिस प्रकार लोकसभा में पास हुई है। मैं उम्मीद करता हूं कि उसी प्रकार से राज्यसभा में भी मंजूरी मिलेगी। पीएम ने कहा कि यह समय राष्ट्रहित और जनहित में कड़े और बड़े फैसले लेने का है, राजनीतिक इच्छाशक्ति का है। सबका साथ, सबका विकास हमारी सरकार का संस्कार रहा है और यही हमारा सरोकार रहा है। इसे लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।

गौरतलब है कि पीएम सोलापुर में मोदी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 1811.33 करोड़ रूपये की आवासीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे जिसके तहत 30 हजार मकान मुहैया कराए जाने की योजना है। इसके अलावा वह कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग 211 (नया राष्ट्रीय राजमार्ग 52) पर सोलापुर (तुलजापुर) उस्मानाबाद खंड में चार लेन के सड़क मार्ग का उद्घाटन करेंगे ।972.50 करोड़ रुपये की यह परियोजना आईआरबी इंफ्रा को दी गई है।

राज्यसभा में सवर्ण आरक्षण बिल को लेकर हंगामा-
संसद के शीतकालीन सत्र का आज 18वां दिन है और आज सिर्फ राज्यसभा की ही बैठक होगी। बीजेपी के सांसद प्रभात झा ने बिल पर बोलना शुरू कर  किया। तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। झा ने कहा कांग्रेस में दम है तो कहे कि वो इस बिल का विरोध करती है, कांग्रेस लोकसभा में बिल का समर्थन करती है और यहां वेल में आकर हंगामा कर रही है। उपसभापति ने हंगामे के देखते हुए सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं