उत्तर प्रदेश: प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए मथुरा से आज पीएम मोदी ने मुहिम की शुरुआत की। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह 2 अक्टूबर तक अपने घरों, दफ्तरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कर लें। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के कार्यक्रम को प्लास्टिक के कचरे से मुक्ति के लिए शुरू किया गया है।
प्लास्टिक से पशुओं, नदियों, झील, तालाब में रहने वाले प्राणियों का नुकसान होता है.।ऐसे में हमें सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा पाना होगा. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि 2 अक्टूबर तक सभी लोग अपने घर, दफ्तर, आसपास की जगह को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करें।
सिंगल यूज प्लास्टिक को रिसायकल किया जाएगा, जो रिसायकल नहीं किया जाएगा उनका इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि अब आप अपने घर से बाहर जाएं तो सामान लेने के लिए साथ में झोला लेकर जाएं, सरकारी दफ्तरों में अब प्लास्टिक की बोतलों की बजाय मिट्टी के बर्तनों की व्यवस्था हो। इस दौरान पीएम मोदी ने प्लास्टिक का कूड़ा बीनने वाली 25 महिलाओं के साथ बैठकर खुद प्लास्टिक प्रबंधन के गुर सीखे।उन्होंने कूड़े से कौन सी प्लास्टिक को कहां रखनी है, आदि की जानकारी प्राप्त की।
Prime Minister Narendra Modi in Mathura: We need to make efforts to rid our homes, offices, and workplaces of single-use plastic by 2nd October, 2019. I appeal to self help groups, civil society, individuals and others to join this mission. pic.twitter.com/0n4MuY1Nmf
— ANI UP (@ANINewsUP) September 11, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान यूपी के सीएम आदित्यनाथ की जमकर तारिफ की। आपको बता दें, पीएम आज बुधवार को मथुरा पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का भी शुभारंभ करने पहुंचे हैं।