राहुल के गढ़ में बोले पीएम मोदी, आपका यह चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है

7614

अमेठी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी की रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि चौकीदार को गाली देने की कॉम्पिटीशन चल रहा है। आपका यह चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है। सुरक्षा चाहे गरीब की हो या देश की। देश पर बुरी नजर करने वालों के सामने आपका यह चौकीदार और एनडीए गठबंधन दीवार बनकर खड़ा है। मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता आतंकवाद को खत्म करना है और उनकी मुझे।

पीएम मोदी ने अमेठी में 538 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम ने कहा, 1998 में अटल जी के साथ मैं यहां जनसभा करने आया था। उस समय भी बारिश हुई थी और आज भी बारिश हुई। अमेठी के उत्तम उदाहरण हमारे सबका साथ सबका विकास का। अमेठी में हल भले ही चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन यहां का दिल जीता।

मोदी ने आगे कहा, “सरकार ने करीब 50 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा से जोड़ा। करीब 35 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलवाए। लगभग 7 करोड़ गरीब बहनों को रसोई गैस कनेक्शन दिया। 30 करोड़ मध्यमवर्ग के भाईयों को इनकम टैक्स से मुक्ति दे दी। डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को अटल पेंशन से जोड़ा है। सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण भी एनडीए सरकार ने दिया है। यह बाकी वर्गों के आरक्षण को छेड़े बिना किया गया है।”

गन फैक्टी होगी अमेठी की नई पहचान
पीएम मोदी ने कहा आज अमेठी में जो योजना लाया हूं उससे जाना जाएगा। दुनिया की सबसे आधुनिक बंदूकों में से एक एके 203 सीरीज का सबसे नवीन हथियार अमेठी में बनेगा। ये काम रूस के राष्ट्रपति के सहयोग से पूरा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि गन फैक्ट्री होगी अमेठी की नई पहचान।


पीएम मोदी ने कहा कि आधुनिक राइफल नहीं बनाकर जवानों के साथ अन्याय हुआ है। रोजगार नहीं देकर अमेठी के लोगों के साथ अन्याय हुआ है। पहले की सरकार ने बुलैट फ्रूक जैकेट के लिए तरसाया। 2009 में जैकेट की मांग की गई थी। जैकेट का इंतजार कराने वाले लोग कौन थे, ये सब जानते हैं। इस दौरान रैली में लोग राहुल गांधी चोर के नारे लगाने लगे। राफेल विमानों के सौदे पर बैठे रहे ये लोग। हमारी सरकार में पहला राफेल विमान भारत के आसमान में होगा।

राफेल का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस के गठ में ये चेतावनी दी है कि वह लोकसभा चुनावों को जीत कर फिर से एकबार सत्ता में आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:
लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडया पर लग सकता है बैन, जानें क्यों लिया EC ने ऐसा फैसला
बाथटब में नहाती प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग, यहां देखिए Pics
‘हमने देखा Air Strike हमले के तुरंत बाद एंबुलेंस से छटपट ले गए थे 35 शव’ पढ़ें रिपोर्ट
UGC NET 2019: जून परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन
Maha Shivratri 2019: इस साल है महाशिवरात्रि पर शुभ संयोग, शिव देंगे अपने भक्तों को मनचाहा फल

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं