PM नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा के लाभों की नहीं हो सकती है गणना- PMO

पीएमओ के जवाब से नाखुश आरटीआई एक्टिविस्ट ने सीआईसी का दरवाजा खटखटाया है।

0
302

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) से कहा है कि नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों से हुए फायदे का कैल्कुलेशन नहीं किया जा सकता। यह ऑफिशियल रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है। बता दें कि एक आरटीआई में पीएमओ से नरेन्द्र मोदी की फॉरेन विजिट्स और उससे जुड़ी कई जानकारियां मांगी गई थीं। जवाब से नाखुश एप्लीकेंट ने सीआईसी का दरवाजा खटखटाया।

दरअसल, एक आरटीआई में पीएम नरेन्द्र मोदी की फॉरेन विजिट्स, इनमें लगे घंटों और फायदों के बारे में जून, 2016 में जानकारी मांगी गई थी। इसे कीर्तिवास मंडल ने दायर किया था। पीएमओ ने जवाब में कहा था कि पीएम की फॉरेन विजिट्स और उस पर हुए खर्च की जानकारी वेबसाइट पर मौजूद है। लेकिन जवाब में कई जानकारियां नहीं मिलने पर मंडल सीआईसी चले गए।
मुख्य सूचना आयुक्त राधाकृष्ण माथुर ने कहा, ‘‘प्रतिवादी (पीएमओ) ने कहा कि विदेश यात्राओं के लाभ की गणना नहीं हो सकती और यह उनके रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है। विदेश यात्रा में लगे घंटे भी रिकॉर्ड में नहीं हैं।’’ उन्होंने ध्यान दिलाया कि पीएमओ ने कहा है कि यात्रा पर होने वाला खर्च भारत की संचित निधि से व्यय होता है।
खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)