देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर किये

0
107

हनुमानगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान के सीकर में देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि ट्रांसफर किये। इसी के साथ पीएम मोदी ने 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का उद्धाटन कर यूरिया गोल्ड लांच किया। उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण हनुमानगढ़ क्रय विक्रय सोसायटी में दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, भाजपा युवा नेता अमित सहू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रय विक्रय सहकारी समिति के चैयरमैन प्रेम कुमार गोदारा ने की।

कार्यक्रम में जिले भर के किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रय विक्रय सहाकारी समिति के चैयरमैन प्रेम गोदारा ने कहा कि कृषकों के लाभ के लिए सलफर कोटेट युरिया का शुभारम्भ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा किया गया। इससे पूर्व कृषकों के हित एवं कृषि भूमि के लाभ के लिए नैना युरिया व नैना डीएपी भी कृषकों को उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके प्रयोग से कृषकों के आर्थिक नुकसान में कमी हुई है और फसल उत्पादन बढ़ा है। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने कहा कि देश के यशवस्वी प्रधानमंत्री के बदौलत भारत द्वारा मजबूत देशों में सर्वप्रथम स्थान पर है, जिससे देश का गौरव व सम्मान बढ़ा है। युवा नेता अमित सहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के मजदूरों, किसानों, व्यापारियों, कर्मचारियों को अनेकों सौगाते दी है और किसान निधि की 14 वी ंकिश्त की राशि कृषकों के खाते में स्थातरित की है। तथा युवाओं के लिए सात मेडिकल कॉलेजों का राजस्थान में शिलान्यास किया है।

प्रधानमंत्री डिजिटल वाणिज्य के ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों को शामिल किए जाने का शुभारंभ किया है। राजस्थान में स्वास्थ्य अवसंरचना के क्षेत्र में बड़ा विस्तार हुआ है, प्रधानमंत्री पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया और सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखी है। इस मौके पर चैयरमैन प्रेम गोदारा, वाईस चैयरमैन जगदीश डाल, संचालन मण्डल सदस्य रणजीत सांई, गुरतेज सिंह, चन्दप्रकाश गजरोईया, चन्द्र प्रकाश कड़वासरा, बृजलाल जांगू, जसपाल सिंह, प्रदीप ऐरी, राजेश खिचड़, दीपक सहारण, दीपक खाती, पुरूषोत्तम सोनी सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।