देश का पहला बिटकॉइन ऐप लॉन्च, लेनदेन में होगी आसानी, जानिए इसकी खासियत

473

नई दिल्ली: देश का पहला बिटकॉइन ट्रेडिंग ऐप लॉन्च किया गया है। मोबाइल आधारित ऐप्लिकेशन का नाम प्लूटो एक्सचेंज रखा गया है। अब बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी (वर्चुअल करेंसी) का लेन-देन एप के जरिए किया जा सकता है। यह सभी लेन-देन को केवल मोबाइल नंबर के इस्तेमाल के जरिये ही अंजाम देगा। महज 4-डिजिट पिन का उपयोग करके यूजर मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से बिटकॉइन की खरीद, बिक्री, स्टोर एवं उसे खर्च कर सकेंगे।

प्लूटो एक्सचेंज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भरत वर्मा ने पत्रकारों से कहा ‘प्लूटो एक्सचेंज का नारा है ‘अनबैंक द बैंक्ड बैंक’ यानी बैंक के काम की जटिलता से लोगों को मुक्त करो। क्योंकि बाजार में पहले से ही मौजूद दूसरे सभी एप बिटकॉइन के लेन-देन के लिए बिटकॉइन के पते का उपयोग करते हैं। प्लूटो एक्सचेंज इस पूरे परिदृश्य को बदल कर रख देगा और इन सारी जटिलताओं को एक झटके में खत्म कर देगा।’

कंपनी ने दावा किया है कि यह पहला ऐप आधारित वॉलिट है, जो मोबाइल नंबर के इस्तेमाल के जरिए बिटकॉइन लेन-देन में सक्षम बनाता है। उन्होंने कहा कि प्लूटो एक्सचेंज भुगतान की प्रक्रिया से जुड़े यानी पेमेंट प्रोसेस, वित्तीय रास्तों और वित्तीय संस्थानों के बीच समन्वय की समस्या का समाधान करता है। यह भुगतानों, प्रेषित राशि यानी रेमिटेंस, पेरॉल डिपोजिट, बीबी कॉमर्स, सप्लाई-चेन फाइनैंस, लॉयल्टी प्रोग्राम्स, असेट मैनेजमेंट और कारोबार समेत अन्य मांग में रहने वाली सेवाओं सहित वित्तीय कारोबारों में सक्षम बनाता है।

Bitcoin

बताते चले कि बिटकॉइन का वर्तमान में मूल्य लगभग 15,000 डॉलर है। भारत में, एक बिटकॉइन की कीमत 10 लाख रुपये है और लोग इसे खरीदने में 3,000 रुपये से लेकर कई लाख रुपये तक का निवेश कर रहे हैं। प्लूटो एक्सचेंज की स्थापना भरत वर्मा द्वारा 2017 में की गई। प्लूटो एक्सचेंज एक एप सक्षम क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट प्रदाता कंपनी है जिसका मुख्यालय दुबई में है तथा आईटी विभाग दिल्ली में है।

27_12_2017-bitcoin-intrsting-facts

भरत वर्मा ने बताया, ‘निवेश करना युवाओं का एक सपना होता है। हर कोई सुरक्षित तथा हिफाजत के साथ व्यापार करना चाहता है। लेकिन बाजार ठगों से भरा पड़ा है। जालसाजी से संबंधित इन सभी घटनाओं को देखते हुए, हमारी कंपनी ने एक नई पहल की है जो सुरक्षा को बढ़ाएगा एवं निवेश में जालसाजी की घटनाओं में कमी लाएगा।

सरकार ने दी चेतावनी-
बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी पर वित्त मंत्रालय ने एक बार फिर चेतावनी जारी करते हुए बोला है कि बिटकॉइन को आरबीआई और सरकार से मान्यता नहीं है और इससे बचकर रहें। वित्त मंत्रालय ने कहा है कि बिटकॉइन जैसी करेंसी में सट्टेबाजी हो रही है। बिटकॉइन जैसी करेंसी गैरकानूनी है। बिटकॉइन के लिए किसी एक्सचेंज को भी मान्यता नहीं है. निवेशक बिटकॉइन बेचने वालों से सावधान रहें।

अमिताभ बच्चन को हुआ भारी नुकसान-
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बिटकॉइन में निवेश से करोड़ों कमाए थे। अमिताभ ने बिटकॉइन की कीमतों में आई तेजी से 100 मिलियन डॉलर (640.3 करोड़ रुपये) बनाए थे, लेकिन कीमतों में आई गिरावट से यह पैसा उससे भी कम समय में डूब गया। जिससे बिगबी को भारी नुकसान हुआ।

ये भी पढ़ें:

अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद
2017 की झलकियां: इस साल हुए 8 बड़े आतंकी हमले…
2017 की झलकियां : विराट-अनुष्का ही नहीं इस साल ये 6 जोड़ियां भी रही चर्चा में…
2017 की झलकियां: इस साल अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर रहीं ये खबरें…
2017 की झलकियां: इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर
2017 की झलकियां: सोशल नेटवर्किग के गलियारों में कुछ यूं गुजरा ये साल

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)