प्लस पोलियो जागरूकता रैली निकली मोहल्ले मोहल्ले में , कल बूथ पर आना है पोलियो की दवा पिलानी है।

0
203

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। रायला क्षेत्र के कालियास ओर ईरांस ग्राम पंचायत में 27 फरवरी रविवार को पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने और लोगों में जागरुकता के लिए कालियास ओर ईरांस गांव में विधालय के छात्र छात्राओं ने शनिवार को जागरुकता रैली का आयोजन किया गया । आयुवेदिक डॉक्टर कैलाश चन्द्र प्रधानाध्यापक रामदेव कुमावत ने बताया कि शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालियास व एनएम संजीता चौधरी व प्रधानाचार्य अलका रानी ने ईरांस राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के विद्यार्थियों की ओर से कालियास ओर ईरांस में पल्स पोलियो जागरुकता रैली निकाली गई । रैली कालियास के जाटों का मोहल्ला , सदर बाजार , कुमावत का मोहल्ला सहित गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई दोबारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालियास पहुंचकर समापन हुई । वही ईरांस के विधालय से रवाना होकर नाईयो का मोहल्ला , आकोदिया का मोहल्ला , हथाई वाला मोहल्ला , डेयरी तेजाजी मंदिर होते हुए बलाई का मोहल्ला से पंचायत भवन होते हुए वापस पहुँची थी ।
विद्यालयी छात्रों ने पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को रविवार को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो खुराक पिलाने का संदेश दिया। रैली में दो बूंद हर बार , पोलियो पर जीत रहे बरकरार , पोलियो रविवार 27 फरवरी को अपने 5 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएं , एक भी बच्चा छूटा समझो सुरक्षा चक्र टूटा जैसे नारे लगाकर अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया ।
आयुर्वेदिक डॉक्टर कैलाश चंद्र , प्रिंसिपल रामदेव कुमावत, एनएम शोभा ओझा, सी एच ओ आशा शर्मा, नेहरू युवा केंद्र आसींद ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र चौधरी, सचिव नेमीचंद शर्मा ईरांस , महेश शर्मा ,शारीरिक शिक्षक गोविन्द प्रसाद तेली आशा सहयोगिनी सरोज खंडेलवाल , भंवर तिवाड़ी मुकेश जाट नेहरू मण्डल के अध्यक्ष सांवर जाट सहित अध्यापक व चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।