सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा- पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों का आमरण अनशन

0
67

हनुमानगढ़। प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने वाले सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की दुर्दशा पर सरकार और प्रशासन की अनदेखी के विरोध में आमरण अनशन शुरू हो गया है। क्रीड़ा भारती बीकानेर के बैनर तले पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी दानवीर सिंह भाटी और भैरूरतन ओझा ने स्कूल में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए यह कदम उठाया है। इस मुद्दे को लेकर अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, जो राजस्थान की एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय है, आज प्रशासनिक लापरवाही और उपेक्षा का शिकार हो चुका है। प्रदेश की गौरवशाली खेल परंपरा को सहेजने वाला यह विद्यालय वर्तमान में गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है।

सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की सुविधाओं में भारी कमी और रखरखाव की खराब स्थिति ने खिलाड़ियों की प्रगति में बाधा उत्पन्न की है। विद्यालय में खेल उपकरणों की कमी, आवासीय सुविधाओं का अभाव, और बुनियादी ढांचे की दयनीय हालत ने खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और प्रदर्शन पर नकारात्मक प्रभाव डाला है। यहां तक कि स्वच्छ पेयजल और पौष्टिक भोजन जैसी बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही हैं। अभिषेक शर्मा, कमलेश भादू, रविंदर, मोहित एरन और अन्य खेल प्रेमियों ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि सादुल स्पोर्ट्स स्कूल की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया तो प्रदेश भर में आंदोलन तेज होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।