हनुमानगढ़। विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के उपलक्ष्य में रोट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा शहर में विभिन्न सार्वजनिक पार्को में लगभग 15 परिण्डे बांधकर उनमें नियमित पानी डालने का संकल्प लिया। रोट्रैक्ट क्लब के जेड़आरआर आशीष गुप्ता ने बताया कि उक्त परिण्डा अभियान निरन्तर जारी रहेगा। उन्होने बताया कि वर्तमान में पड़ रही भंयकर गर्मी में पक्षीयों को पानी की अधिक आवश्यकता होती है जिसके लिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम सभी प्रत्येक गर्मी में दो परिण्डे अवश्य बांधकर उसमें नियमित पानी देने का काम करे। रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष कुणाल गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक गतिविधियों की श्रृंखला में उक्त परिण्डा अभियान लगाया गया है। उक्त अभियान के प्रथम चरण में सभी सदस्यों ने अपने अपने घरों में दो दो परिण्डे लगाये थे और अब दूसरे चरण में सार्वजनिक पार्को में परिण्डे लगाये गये है। उन्होने बताया कि अभियान के तीसरे चरण में जीव जन्तुओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी की होदी रखी जायेगी जिससे कि जीव जन्तु, पशु भी गर्मी में प्यासे न रहे। इस मौके पर क्लब सदस्य मीनल बंसल, पारस गर्ग, दीपांशु गोयल, गौरव गर्ग व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।