युवाओं द्वारा जरूरतमंद परिवारों के सहयोग करने का बीड़ा उठाया

0
339
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के विभिन्न युवाओं द्वारा कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंद परिवारों के सहयोग करने का बीड़ा उठाया है । नन्हे पंछी फाउंडेशन एवं हनुमानगढ़ के विभिन्न युवाओं द्वारा कोरोना महामारी के चलते जरूरतमंद परिवारों के सहयोग के लिए राशन वितरण अभियान चलाया गया है। इस अभियान के चलते युवा एक विशेष सर्वे कर फिर जरूरतमंद परिवारों का चयन कर रहे हैं जिन्हें इस पूरे कोरोना काल के चलते 10 से 24 मई तक राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। युवा समाज सेवी आशीष गुप्ता, कुनाल गोयल सहित उनकी टीम द्वारा नन्हे पंछी फाउंडेशन को उक्त कार्य के लिए 8 क्विंटल आटे का सहयोग किया है। आशीष गुप्ता ने बताया कि अगर इस कार्य के लिए नन्हे पंछी फाउंडेशन जरूरतमंद परिवारों को राशन का वितरण करेंगे और उक्त कार्य के लिए फाउंडेशन को अगर और किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी तो वह भी हम करने के लिए अग्रसर रहेंगे। उन्होंने हनुमानगढ़ के सक्षम युवाओं से जरूरतमंदों का सहयोग करने की अपील की है। इस कार्य में अभिषेक चमडिया, नवनीत खत्री ,मोहनीश बहल, विक्की बंसल ,हर्ष तायल, पारस गर्ग का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।