झालरा विद्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने का संकल्प लिया

0
369

शाहपुरा-झालरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हरियालो राजस्थान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक पीरचंद सालवी ने बताया कि विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों में 20 पौधे लगाए तथा उनकी सुरक्षा के लिए कांटेदार बाड़ भी लगाई गई तथा प्रत्येक अध्यापक को एक पौधे संवर्धन की जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य ने एक पौधा लगाकर इस मिशन की शुरूआत की गई तथा विद्यार्थियों को भी अपने घर पर एक एक पौधा लगाने के लिए कहा गया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ शारीरिक शिक्षक सुरेश कुमार गुर्जर, संजय कुमार, कैलाश चंद्र साधु, रामस्वरूप बलाई, संतोष कुमार मीणा, हेमराज बेरवा, और सभी स्टाफ ने मिलकर पौधारोपण किया वह पर्यावरण को साफ व स्वच्छ रखने का संकल्प लिया तथा विद्यार्थियों ने सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।