भाई बहन के पवित्र रिश्ते को निभाने का लिया संकल्प

354

शाहपुरा-शिव लाल शर्मा ने बताया कि आज सावन के आखिरी सोमवार को नेहरू युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भगवान भोलेनाथ मंदिर पर जल पुष्प चढ़ाकर क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं भाई-बहन के रिश्ते को लंबी उम्र देने का आशीष लिया और गायों को चारा डाल कर मंदिरों में रक्षा सूत्र चढ़ाकर गुरु में सरस्वती पूजन कर खीर का भोग लगा ब्राह्मणों को भोजन खिलाकर अनुदान किया इस प्रकार क्षेत्र के जबरकिया गागलास मोतीपुर बदला जेतपुरा धोली हताण आमेसर और कहीं पंचायतों के गांव में रक्षा का पवे मनाया गया सोमवार को बहन भाई के स्नेह और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व खुशहाली से मनाया गया बहनों ने भाइयों के तिलक कार कलाई पर राखी बांधी और भाइयों के लिए कष्टों से रक्षा करने दीर्घायु तथा धन धान्य प्रदान करने की भगवान से कामना की भाइयों ने वस्त्रदि भेंट करने के साथ इनकी रक्षा का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।