नगरपरिषद सभापति सहित समस्त सदस्यों ने किया भवन की चारदीवारी का निर्माण शुरू

0
75

हनुमानगढ़। महावीर  इंटरनेशनल भवन की चार दीवारी के निर्माण का शुभारम्भ रविवार को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, महावीर इन्टरनैशनल हनुमानगढ़ के अध्यक्ष गौरव जैन, अर्न्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद चोरड़िया, अर्न्तराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर जैन, बीकानेर जोन चौयरमैन संजय बैद सहित समस्त सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में महावीर इन्टरनैशनल के सदस्यों द्वारा नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, महावीर इन्टरनैशनल अर्न्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद चोरड़िया, अर्न्तराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर जैन, बीकानेर जोन चौयरमैन संजय बैद का माला पहनाकर व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद चोरड़िया ने कहा कि महावीर इन्टरनैशनल द्वारा निरन्तर सामाजिक कार्याे में अग्रणी भुमिका निभाई जाती है।

पूर्व में स्थानीय इकाई द्वारा समाजिक कार्याे में सर्वश्रेष्ठ किये गये है और नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव जैन के युवा होने के कारण इनसे पिछले के अनुपात में अधिक कार्य करने की उम्मीदे सभी सदस्यों को है और इन्होने उन उम्मीदों पर खरा उतरते हुए दो दिन पूर्व वर्ष 2023-25 के लिए अध्यक्ष बनते ही आज भवन के विकास कार्य में नींव का पत्थर जड़ दिया है। उन्होने कहा कि गौरव जैन की कार्य करने की इस उर्जा की तारीफ सुनी थी और आज देख भी ली है। हमें आशा ही नही बल्कि पूरा विश्वास है कि गौरव जैन के नेतृत्व में महावीर इन्टरनैशनल समाजसेवा में नये आयाम स्थापित करेगा। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि महावीर इन्टरनैशनल क्लब का नाम सुनते ही सकारात्मक उर्जा पैदा होती है, क्योकि इस क्लब के नाम में ही भगवान महावीर का नाम जुड़ा है। उन्होने कहा कि अध्यक्ष गौरव जैन द्वारा भवन के विकास के लिए मुझे बताया गया था जिस पर तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करते हुए आज भवन की सुरक्षादुष्टि अन्तर्गत चार दीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है।

उन्होने कहा कि भविष्य में अगर क्लब को किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता होगी तो हम सदैव तत्पर रहेगे। महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष गौरव जैन ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुझ पर सभी सदस्यों ने जो विश्वास जताया है मै उसका आभारी है। उन्होने कहा कि सामाजिक कार्याे की श्रृखला में अत्याधुनिक प्राकृतिक चिकित्सालय का निर्माण करवाया जायेगा जिससे कि आमजन को प्राकृतिक चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष पदम चंद जैन, जयपाल जैन, संजय जैन, दीपक गोयल, विनोद बाठिया, राजेन्द्र स्वामी, केके छोकरा, केशव शर्मा, सुशील रामचन्दानी, विनय उपनेजा, उमेश पवार, संजय सोलकी, हरीश दफतरी, ऋषभ जैन व अन्य समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के पश्चात सभी सदस्यों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।