नवग्रह मूर्ति स्थापना पर पेड़ लगाकर लिया वृक्षारोपण का संकल्प

769

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र के उप तहसील ढिकोला पंचमुखी धाम मै शनिवार 24 अप्रैल को कोरोना काल के बीच सोशल डिस्टेंस रख कर मास्क लगाकर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करके नवग्रह मूर्ति स्थापना के पूर्व निर्धारित कार्यकम को सीमित कर सम्पन किया गया।पंचमुखी धाम के महंत जानकी दास ने पर्यावरण को महत्व देते हुए सघन वृक्षारोपण का संकल्प लेते हुए वर्षा ऋतु मै ढिकोला डूंगरी चौराहे पर स्थित पहाड़ी पर पौधारोपण का संकल्प लिया। कोरोना काल मै जिस तरह आक्सीजन की कमी महसूस हो रही है उसको पेड़ लगाकर ही पूरी की जा सकती है वृक्ष ही जीवन है महंत ने बताया की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कार्यकम को सीमित किया गया ।कार्यकम मै संत मुरली बाबा ने अपने संबोधन मै कहा की हम सभी को इस कठिन समय मै सहयोग करना चाहिए।कार्यकम मै हेमराज माली, किशन वैष्णव, मुकेश माली गोपाल भाट शेर सिंह सोलंकी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।