जिले को तंबाकू मुक्त करने को लेकर शपथ

145

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए प्रथमचरण मे समस्त शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाया जायेगा और जिले को तंबाकू मुक्त करने के लिए शपथ ली गई जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर में आयोजित बैठक में गुरूवार को कलक्टर सभागार में जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को नशा मुक्त राजस्थान की शपथ दिलाई कलक्टर शेखावत ने कहा कि नगर परिषद शाहपुरा अतिशीघ्र गुटखा, पानमसाला सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को लाईसेन्स प्रणाली के माध्यम से ही बेचने हेतु पाबन्द करें। उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त कार्यालय पूर्णतया तम्बाकू मुक्त परिसर हो 31 मई, 2024 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिले में चालान किये जायेंगे एवं आमजन से कानून की पालना करने हेतु समझाईस की जायेगी। बैठक में सभी जिला अधिकारियों ने शपथ लेते हुये तम्बाकू मुक्त शाहपुरा बनाने का संकल्प लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।