शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए प्रथमचरण मे समस्त शिक्षण संस्थानों को तम्बाकू मुक्त बनाया जायेगा और जिले को तंबाकू मुक्त करने के लिए शपथ ली गई जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर में आयोजित बैठक में गुरूवार को कलक्टर सभागार में जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को नशा मुक्त राजस्थान की शपथ दिलाई कलक्टर शेखावत ने कहा कि नगर परिषद शाहपुरा अतिशीघ्र गुटखा, पानमसाला सहित अन्य तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को लाईसेन्स प्रणाली के माध्यम से ही बेचने हेतु पाबन्द करें। उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त कार्यालय पूर्णतया तम्बाकू मुक्त परिसर हो 31 मई, 2024 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिले में चालान किये जायेंगे एवं आमजन से कानून की पालना करने हेतु समझाईस की जायेगी। बैठक में सभी जिला अधिकारियों ने शपथ लेते हुये तम्बाकू मुक्त शाहपुरा बनाने का संकल्प लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।