खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खेल ग्राउंड में तैयारी करने का मिलेगा अवसर – पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप

0
181

हनुमानगढ़। वर्तमान दौर में खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गये हैं। अब खेलों में भी नये अवसर खुल रहे हैं ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का राष्ट्रीय स्तर का ग्राउंड स्थापित होना खिलाड़ियों के लिए वरदान सिद्ध होगा। यह बात कही श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में आयोजित लॉन टेनिस खेल मैदान के उद्घाटन समारोह में सांसद निहालचंद मेघवाल ने। रविवार को श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तरीय लॉन टेनिस खेल मैदान के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद निहालचन्द, पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप, श्रीमती कृष्णा यादव, सदस्या गुरु गोविन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट थे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता गुरु गोविन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जुनेजा ने की। उद्घाटन समारोह मे आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए वैदिक परम्परा से तिलक लगाते हुए पुष्प गुच्छ भेट किये गये। अतिथियों का स्वागत करते हुए गुरु गोविन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि ट्रस्ट एवं श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय का निरन्तर प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के लिए अधिकाधिक अवसर प्रदान करने वाले कार्य किये जाये ताकि इस क्षेत्र का नाम रोशन हो सके। उन्होंने कहा कि आज का समय बहुआयामी प्रतिभाओं का है और श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय एवं ट्रस्ट का निरंतर प्रयास रहेगा कि यहां आने वाले हर विद्यार्थी की हर प्रतिभा को निखारा जा सके उसकी क्षमता की खोज कर उसे एक नया आयाम देना ही हमारा उद्देश्य है। कार्यक्रम में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री दिनेश जुनेजा, कुलपति प्रो. (डॉ.) एस.के. दास, कुलसचिव श्री छत्रसाल सिंह राघव, बलवीर बिश्नोई जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, सी.वी. सिंह, त्रिभुवन राजवी, समाजिक कार्यकर्ता अशोक गाबा आदि ने भाग लिया। सासंद  निहालचन्द में अपने उद्बोधन में कहा कि यह हनुमानगढ़ जिले के लिए गौरव का क्षण है कि यहां पर एक राष्ट्रीय स्तर का खेल ग्राउंड स्थापित हुआ है, उन्होंने गुरु गोविन्द सिंह चौरिटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा सामाज के हर वर्ग व क्षेत्र के लिए कार्य किये जा रहे हैं, चाहे वह शिक्षा को क्षेत्र हो, खेल का क्षेत्र हो या सामाजिक कार्य हो सब जगह ट्रस्ट अग्रणी कार्य कर रही है। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय परिवार द्वारा हनुमानगढ़ जिले का गौरव बढ़ाने वाले कार्यों के लिए बधाई का पात्र है। विश्वविद्यालय द्वारा जिले के खिलाड़ियों के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त किया है जिस पर चलकर जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।