राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिये हनुमानगढ़ के खिलाड़ी रवाना

251

हनुमानगढ़। नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय हनुमानगढ़ टाउन के फुटबॉल मैदान में महिला सीनियर स्टेट फुटबॉल चौंपियनशिप भीलवाड़ा के लिए महिला फुटबॉल टीम जिला फुटबॉल क्लब हनुमानगढ़ द्वारा रवाना की गई। इस मौके पर महिला फुटबॉल टीम को सहायक उप निरीक्षक शंभूदयाल स्वामी व भटनेर फुटबॉल क्लब के सचिव गिरदावर गुलजार अहमद गिरदावर रवाना किट भेंट कर सम्मानित किया। महिला फुटबॉल टीम का नेतृत्व गायत्री द्वारा किया गया। महिला टीम गत स्टेट सीनियर महिला चैंपियनशिप विजेता है। इस मौके पर स्टेट फुटबॉल क्लब के सदस्य करणी सिंह, कमलेश सेैन, योगेश स्वामी, ताराचंद, निसार अहमद, असलम खान (बाबू ), आनंद जोशी, सुधीर बेनीवाल, मोंटी (मनिंदर), यूनिस खान, हितेश सेन, सोहेल खान आदि ने उपस्थित होकर महिला टीम को आगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी व हौसला अफजाई  की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।