खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले को राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया

0
194

हनुमानगढ़। जयपुर में 4 से 7 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चौंपियनशिप में हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले को राज्य स्तर पर गौरवान्वित किया है। गुरुवार को विजेता खिलाड़ियों के हनुमानगढ़ आगमन पर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर सिंह लेघा थे। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता पुरुष व महिला में हनुमानगढ़ के बॉक्सर सुशील सहारण ने 48 किलो भार वर्ग, जयवर्धन कासनिया ने 67 किलो भार वर्ग में व महिला वर्ग में पूनम ने 52 किलो भार वर्ग ने स्वर्ण पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। कोच शंकर सिंह नरूका ने बताया कि उक्त तीनों विजेता बॉक्सर खिलाड़ी राष्ट्र स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि बार संघ अध्यक्ष मनजिंदर सिंह लेघा ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और उन खेल के नगीनों को खोजकर उचित मंच देने का कार्य जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन बखूबी कर रही है। इस मौके पर लखविंदर सिंह बराड़ ,सुमित भांभू,एनआईएस बॉक्सिंग कोच अनमोल गुप्ता, इंद्रपाल रणवा, राकेश भोभिया, सुशील भाकर, गगनदीप बेनीवाल, जोरावर सिंह सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।