राष्ट्रीय थाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिये हनुमानगढ़ से खिलाड़ी रवाना

0
486

हनुमानगढ़। चित्तौड़गढ़ में  19 नवंबर से 21 नवंबर 2021 तक आयोजित होने वाली छठी राष्ट्रीय थाई किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान टीम में शामिल हनुमानगढ़ और गंगानगर के खिलाड़ियों को आज हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से समारोह पूर्वक रवाना किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता थाई किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष गौरव जैन ने की।मुख्य अतिथि समाजसेवी रामचंद्र महाजनी थे। थाई किकबॉक्सिंग के राजस्थान  महासचिव देवेंद्र राजपूत और हनुमानगढ़ के मुख्य कोच दुर्गादास ने बताया कि कपासन चित्तौड़गढ़ के आचार्य श्री ननेश समता विकास ट्रस्ट में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनों जिले के 12 खिलाड़ी भाग ले रहे है । जिसमें सीनियर  वर्ग में हरसिमरन,सरोज,मनदीप,लवप्रीत,रमनदीप जूनियर वर्ग में गोविंद , समर गुरजोत सब जूनियर वर्ग में अनिशिका ,संजना और मनुज आदि खिलाड़ी राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे । यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय है इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी मलेशिया में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।थाई किकबॉक्सिंग के प्रदेशाध्यक्ष गौरव जैन ने बताया कि यह मार्शल आर्ट एक खेल है जिसको स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है। मिनिस्ट्री यूथ अफेयर्स और  भारतीय ओलंपिक संघ से जल्दी ही इस खेल को मान्यता मिल जाएगी। राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को लेकर गंभीर है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए आउट ऑफ टर्न में नौकरियां और सभी विभागों में खेल कोटे निर्धारित किए जा रहे हैं । मुख्य अतिथि रामचंद्र महाजनी खिलाड़ियों को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर हनुमानगढ़ का नाम प्रदेश और देश में रोशन करेंगे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।