जमकर खेली होली रंग गुलाल से

0
338

संवाददाता भीलवाड़ा। सुबह से ही लोग मित्रों रिश्तेदारों के यहां पहुंच गए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली का पर्व मनाया गया बड़े बुजुर्गों को अबीर गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद लिया बच्चों ने अपने हम उम्र साथियों के साथ जमकर होली खेली युवाओ दिनभर टोलियों के रूप में एक दूसरे के घरों में पहुंचे तथा एक दूसरे के गुलाल लगाकर जमकर रंग खेला धुलडी पर एक दूसरे के माथे पर अबीर गुलाल का टीका लगा तो मन का मलाल रंगों के साथ बह गया दिल मिले तो खुशियां दोगुनी हुई लोगों ने जमकर होली का मजा लिया डीजे की धुन पर जमकर डांस किया तो चाय पकौड़ी के नाश्ते के साथ होली का आनंद लिया होली के दूसरे दिन धुलडी पर रविवार को गांगलास में जमकर रंग बरसा तो हर कोई होली के रंग में रंगा नजर आया पूरे क्षेत्र में होली खेली गई इसके बाद दिनभर लोग एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देते रहे युवोओ ने जमकर होली खेली लोगों को कोई अपने परिचित या साथी मिलता है तो उसकी पूरी तरह से हम देते हैं यह नजारा देखकर हर कोई होली के रंग में रंग गया इस मौके पर कई लोगों ने अपने मनमुटाव व आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया और होली की बधाई दी

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।