बच्चों के साथ खेले शतरंज व मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा

0
405

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने शनिवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर पालड़ी स्थित बाल संप्रेषण गृह, बाल सुधार गृह एवं शिशु ग्रह का अवलोकन किया।जिला कलक्टर ने बाल सम्प्रेषण गृह में रह रहे विधि से संघर्षरत बच्चों से वहां मिल रही मूलभूत सुविधाओं व उनकी दिनचर्या की जानकारी ली ।
साथ ही उन्होंने बाल संप्रेषण गृह में आने का कारण पूछते हुए उन्हें भविष्य में गलतियों नही करने व सुधार कर अच्छा इंसान बनने को प्रोत्साहित किया। नकाते ने शिशु ग्रह में रह रहे बच्चे जिन्होंने कोरोना महामारी में उनके माता-पिता को खो दिया तथा प्रत्यक्त बच्चों के साथ समय बिताकर शतरंज खेलने का आनंद लिया
साथ ही बच्चों द्वारा बनाई जा रही कलाकृतियों का अवलोकन कर उनकी सराहना भी की।नकाते ने अधिकारियों से उनके पालन-पोषण, खानपान, पढ़ाई से संबंधित जानकारी भी ली।उन्होंने वहां बने आइसोलेशन वार्ड, लाइब्रेरी, किचन, शयनकक्ष, शिशु वाटिका, गेम जोन, मेडिसन एवं योगा पॉइंट, खेल मैदान का अवलोकन करते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला कलक्टर ने कहा कि छोटे बच्चे ईश्वर का रूप होते है इन्हें अच्छी सुविधा मिलने पर इनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है एवं इनके विकास के लिए जिला राज्य सरकार व जिला प्रशासन हमेशा प्रयासरत है।इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार, उपश्रम आयुक्त संकेत मोदी एवं गौरव सारस्वत भी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।