कॉलेज मैदान में नया टर्फ विकेट बनाकर मैत्री मैच खेला

0
135

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कॉलेज मैदान में पिछले 3 महीनों से क्रिकेट खिलाड़ी द्वारा समतल जगह को झाड़ियों पत्थर वाले मैदान को साफ करने का कार्य करते हुए नया टर्फ विकेट बनाया आज रविवार को मैत्री मैच खेला जानकारी के अनुसार अजय सिंह गहलोत एवं ओम प्रकाश कोहली ने बताया कि लीजेंड क्रिकेटरों द्वारा इसमें पुलिस विभाग एवं पुराने खिलाड़ियों को लेकर सभी ने सश्रम करते हुए एवं मशीनरीजेसीबी रोलर द्वारा कॉलेज मैदान की कंक्रीट वाली जमीन से पाटीदार झाड़ियां एवं असंतुलित मैदान को संतुलित कर गहरा खड्डा खोद कर अंतरराष्ट्रीय जैसा टर्फ विकेट का निर्माण किया इसमें लगभग 3 महीने लगे आज रविवार को विधिवत शनि महाराज मंदिर के पंडित जगदीश द्वारा विधिवत पूजन करा कर नारियल अगरबत्ती प्रसाद चढ़ाकर इस मेंदान की टेस्टिंग के लिए मैत्री मैच का आयोजन किया गया बहुत जल्द यहां पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।