पौधरोपण कर दी पर्यावरण प्रेमी को श्रद्धांजलि

0
263
स्वर्गीय तनसिंह चौहान की पुण्यतिथि के दिन मानव उत्थान सेवा समिति ने किया पौधरोपण

हनुमानगढ़।भामाशाह स्वर्गीय तनसिंह चौहान बाड़मेर की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा जंक्शन स्थित तारघर के समीप पौधरोपण किया गया।कार्यक्रम की शुरुवात  सहायक अभियन्ता रामस्वरूप साईच,मनिंदर गोदारा,सीआई विजय मीणा,पार्षद हेमसिंह ने कदम का पौधा लगाकर की ।समिति अध्यक्ष लाधुसिंह भाटी ने बताया कि तनसिंह चौहान भामाशाह होने के साथ साथ पर्यावरण प्रेमी भी थे उनके द्वारा गरीब असहाय की मदद करने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा समिति का सहयोग किया।भाटी ने बताया कि समिति के सक्रिय सदस्य के रूप में उन्होंने क्षेत्र में पौधरोपण करवाते हुए पौधों की रक्षा के लिए न जाने कितने ही ट्री गार्ड  समिति को उपलब्ध करवाए गए इसलिए पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पौधरोपण करते उन्हें समिति सदस्यो द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।इस दौरान लोकराज शर्मा,गगनदीप,रामप्रताप सुथार,विनोद खिचड़,संजय सिंह रावत,भवानीशंकर, खुशी अमलानी, बनवारीलाल शर्मा,हरिसिंह मिस्त्री, बोधराम,शर्मा,खुदाबक्श,भानुप्रताप आदि समिति सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।