संवाददाता भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार स्वायत्तशासी संस्थान नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा से जिला युवा अधिकारी सुमित यादव के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर पौधारोपण किया गया। नेहरू युवा संस्थान पारोली मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर कोटड़ी ब्लॉक के पारोली ग्राम में पारोली पुलिस थाने के पास स्थित लटियाला भेरू नाथ के धार्मिक स्थल पर विभिन्न प्रजाति के 10 पौधे लगाए एवं उनकी सुरक्षा के लिए ईट एवं टी गार्ड लगाकर सुरक्षा की व्यवस्था की साथ में सभी मंडल सदस्यों ने नियमित पानी पिलाने की शपथ ली। इस दौरान धाकड़ ने बताया कहा कि भले ही विज्ञान और प्रौद्योगिकी ने प्रकृति के अनुकूलन की मौलिक शर्तों को बदल दिया हो लेकिन हमें अभी भी पर्यावरण को धारण करने की जरूरत है मानव समाज पर्यावरण में निहित है हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि सबसे पहले मनुष्य को पर्यावरण में जिस पर कि वह पारस्परिक निर्भरता के साथ रहते हैं, पशुओं अन्य जानवरों की प्रजातियों के साथ रहने की जगह को साझा करना चाहिए अपने पर्यावरण और पृथ्वी को बचाना और यहां स्वस्थ और सुखी जीवन की संभावना को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान नेहरू युवा केन्द्र ब्लॉक कोऑर्डिनेटर जितेंद्र सिंह राजपूत एवं नेहरू युवा संस्थान सदस्य नारायण गाडरी, दीपक पालीवाल, लोकेश वैष्णव, शंभू धाकड़, अभिषेक जाड़ावत, चिंटू बना, मनीष धाकड़, पवन धाकड़ आदि ने अपना सहयोग दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।