शाहपुरा-भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस मौक़े पर परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। इस मौके पर पवन कुमार बांगड पर्यावरण प्रभारी हरीशचंद्र शर्मा राजेंद्र मून्दडा शशि बांगड जय शंकर पाराशर प्रताप सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे। सदस्यों ने लगाए गए पौधों के बड़े होने तक उनकी सार संभाल करने का जिम्मा लिया।