पारोली के बीड के बालाजी मंदिर परिसर में किया पौधारोपण

376

शाहपुरा-भीलवाड़ा जिले की कोटडी के पारोली में बीड के बालाजी मंदिर परिसर में बालाजी कार्यकारिणी एवं समाजसेवी दुर्गेश कुमार गुगलिया के तत्वाधान में कई प्रजातियां के पोधो का पौधा रोपण किया गया। इस मौके पर अलास्का माइंस प्रबंधक भरत सिंह राठौड़, एवं भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष किशोर शर्मा उपस्थित थे । बीड के बालाजी के 71 पौधे अलग-अलग प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर सेवा करने का संकल्प लिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में समाज सेवी केलाश काबरा बालू लाल बाहेती ,रामपाल सुथार ,भागचंद गुगलिया ,कैलाश गगरानी ,गोपाल धाकड़,गो सेवक कालू चेचाणी ,भाजपा नेता बालमुकंद लढा ,राजू गुजर,राजू उपाध्याय,मुकेश काबरा ,महेश पाराशर,उदय लाल तेली आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।