ओदी आश्रम रामद्वारा परिसर में संत निर्मल राम के 48 वे जन्मदिन के उपलक्ष पर पौधा रोपण किया।

0
276

संवाददाता भीलवाड़ा। उपखंड क्षेत्र मेवाड़ के प्रसिद्ध चलानिया भैरू नाथ के पास ओदी आश्रम रामद्वारा मैं संत निर्मल राम महाराज के 48 वे जन्मदिन पर पौधारोपण किया। वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।साथ ही संत श्री ने छायादार, फलदार औषधीय पौधों के साथ-साथ कोरोना में बेहतर इम्यूनिटी के लिए औषधीय पौधे लगाने की अपील की कार्यक्रम में रामस्नेही संत निर्मल राम, संत रामविश्वास, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, समाजसेवी महावीर पारीक,मेवाड़ आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीणा शाहपुरा, उदय लाल भडाणा, गोपाल गुर्जर, श्याम लाल गुर्जर,आलोक विजयवर्गीय,अंबालाल जाट,मिठू सिंह राणावत, भेरू लाल बोहरा, इंदरमल गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, पत्रकार चांदमल मुंदडा, रामप्रकाश काबरा, भेरूलाल लक्षकार ,सूर्य प्रकाश आर्य सहित भक्तजन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।