बापूनगर में 51 पौधों का किया पौधरोपण

260

संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाडा बापूनगर स्थित झूलेलाल मन्दिर के पास 51 पौधों का पौधारोपण किया क्षेत्र के हेमेंद्र सिंह काछोला ने बताया कि क्षेत्र को हराभरा रखने और वातावरण को संतुलित रखने के लिए पौधारोपण किया गया इस अवसर पर नगर परिषद सभापति मंजू चेचानी , करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार , रेखा पूरी , बलवंत सिंह मेहता , राजेश शर्मा , प्रतिभा चुण्डावत , गुड़िया हाडा , राजेन्द्र दुबे , विक्रम सिंह काछोला , गौरव टांक , हरीश मानवानी चंद्रभान सिंह भरनिकला , महेंद्र सिंह खेरुणा , शक्ति सिंह खेरुणा , रणवीर सिंह गोड , आत्माराम छाबड़ा , नितिन पुरगानी आदि उपस्थित रहे तथा पोधो की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।