विद्यालयों में पौधारोपण किया

0
284

शाहपुरा-पौधा रोपण अभियान के तहत ग्राम देव खेड़ा , सुरली कल्याणपुरा की दो अलग अलग विद्यालयों में पौधा रोपण हुआ। इस मौके पर सरपंच भगवत सिंह राणावत, सावला खारोल, श्रवण पटेल, शाला प्रधान उमा शर्मा, सागर, ग्राम विकास अधिकारी मिश्री लाल कोली, सहायक रामकुमार मीणा, रामनाथ खारोल, घीसूखारोल, सांवरा खारोल, रामप्रसाद, प्रेमचंद, बद्री देवकिशन, सांवरा भील, रामधन, प्रेमराज , रामप्रसाद खारोल, छोटू खारोल, बद्री खारोल, देवकिशन खारोल सांवरा भील अन्य ग्रामीण मौजूद व विद्यालय स्टाप आदि ने पौधों के सरंक्षण की जिम्मेदारी ली।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।