नीम पीपल अमलतास प्रजाति के पौधे लगाए

0
153

हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा शनिवार को जंक्शन एनपीएस स्कूल के साथ वाली रोड पर 25 पौधे नीम पीपल अमलतास प्रजाति के लगाए। अध्यक्ष लादू सिंह भाटी ने बताया कि प्रहलाद राय तरड़ ने अपने पिता स्वर्गीय शिवकरण राम तरड़ मनीवाली, माता स्वर्गीय मीरा देवी एवं अपनी पुत्री स्त्री रोग विशेषज्ञ स्वर्गीय डॉक्टर सरिता की चिरस्थाई स्मृति में लगाए गए। उन्होंने बताया कि प्रहलाद राय तरड़ ने समिति को 25 पौधे में ट्री गार्ड भेंट किए। प्रहलाद राय तरड़ ने बताया कि अगर इन पौधों से एक भी व्यक्ति प्रेरणा लेकर अपने जीवन में पौधारोपण का संकल्प लेता है तो यह पौधारोपण करने का उद्देश्य साकार होगा। उन्होंने आमजन को बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूक करते हुए प्रत्येक शुभ अवसर या किसी की याद में अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की, जिससे कि वह मौका सदैव सदैव के लिए यादगार बन जाए। इस मौके पर सिद्धार्थ तरड़, सुरेंद्र सिंह सैनी, लोक राज शर्मा, सीताराम घोड़ेला ,हेमंत गोयल, सुरेश महला, सुधीर पूनिया, राजेंद्र सिंह सेगर, रमेश शाक्य, संजय सिंह रावत ,लादू सिंह भाटी ,इस्माइल खान ,अरुणा सिंह भाटी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।