विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर स्मार्ट वैल्यू और ए. पी.एल. एल.के छात्रों ने किया पौधारोपण

0
711

संवाददाता भीलवाड़ा वर्ल्ड नेचर कंजर्वेशन डे के उपलक्ष में स्मार्ट वैल्यू और ए. पी .एल. एल.के छात्रों द्वारा शाहपुरा भीलवाड़ा थाना परिसर और शाहपुरा महाविद्यालय प्रताप सिंह बारहठ में पौधारोपण किया गया ,और सभी से पौधे लगाने का आग्रह किया क्योंकि , पेड़ों से हमें फल, फूल, लकड़ी ,छांव, ऑक्सीजन और भी बहुत कुछ मिलता है मगर दिन प्रतिदिन औद्योगिकरण की वजह से पौधों का अंधाधुन कटाई हो रहा है जिससे हमारी प्रकृति को क्षति पहुंच रही है ।मगर ए पी एल एल – स्मार्ट वेल्यू के छात्रों ने पूरे देश से यह अपील की है कि अगर हर इंसान अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाता है , तो हर साल करोड़ों नए पौधे लगाए जा सकते हैं। जिससे हम प्रकृति की सुंदरता को बचा सकते हैं। आज यह प्रोग्राम मोईन मंसूरी के नेतृत्व में किया गया।जिसमें शाहपुरा पुलिस प्रशासन से मदन लाल सहायक उप निरीक्षक, मुकेश मीणा दीवान, गोरीशंकर खटीक, टोडरमल मीणा दीवान, गोपाल लाल दीवान , कैलाशचंद्र जाट, धनराज ,और शाहपुरा महाविद्यालय से – हरमल रेबारी, मूलचन्द खटीक, सुरेश पेशवानी और छात्रों से- राजेन्द्र खटीक, विनोद मीणा ,सांवरा मीणा , आशीष नरवल, नंदलाल भाटिया,दीपक कुमावत,निखिल गुर्जर ,मोनू जाट और भी कई छात्र मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।