क्षेत्र में परिण्डे लगाये व उसकी सार सम्भाल का जिम्मा लिया

112

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा बढ़ती गर्मी के चलते चलाये गये परिण्डा लगाओं अभियान के तहत शनिवार को जंक्शन सैक्टर 12 स्थित हॉली ड्रीम स्कूल व उसके आस पास के क्षेत्र में 20 परिण्डे लगाये व उसकी सार सम्भाल का जिम्मा लिया। परिषद जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि परिषद द्वारा पूरी गर्मी में अलग अलग गली मोहल्लों, सार्वजनिक पार्क व अन्य स्थानों पर बेजुबान पक्षियों के लिए 2100 परिण्डे लगाने का लक्ष्य रखा है। शनिवार को परिषद परामर्श समिति सदस्य आरडी जुनेजा के सहयोग से परिण्डे लगाये गये। उन्होंने आमजन से अपील की है कि सभी लोग अपना कर्तव्य समझते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाये। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, रामलाल कांवलिया, गोपीकिशन स्वामी, सुरेश भार्गव, कुरडाराम, आरडी जुनेजा, दिनेश शर्मा, गौरीशंकर स्वामी, गुरपिन्द्र, स्नेहा जुनेजा, रमजान खान, जोगेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र, बलकरण सिंह व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।