हनुमानगढ़। मानव उत्थान सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा मंगलवार को जंक्शन जिला क्रिकेट क्लब में स्व. चौधरी प्रमान सिंह चाहर पीरकामडिया की पुण्यतिथि पर उनके पुत्र रघु चाहर पीरकामडिया के सहयोग से 21 पौधे मय ट्री गार्ड लगाए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला थानाधिकारी सविता डाल ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, खासकर युवा पीढ़ी का पर्यावरण संरक्षण के प्रति झुकाव होना बहुत जरूरी है। सविता डाल ने मानव उत्थान सेवा समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संस्था अध्यक्ष लादुसिंह भाटी के नेतृत्व में लंबे समय से समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, जो एक प्रेरणादायक पहल है। समिति के अध्यक्ष लादुसिंह भाटी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उनकी टीम निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हम सभी को पर्यावरण की अहमियत को समझने का अवसर मिलता है, और हमें इसे संरक्षित करने के लिए जिम्मेदारी का अहसास होता है। इस मौके पर रोटरी क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सैनी, विपिन कुमार शर्मा, कन्हैयालाल कोच, महेन्द्र कुमार जांदू, राजाराम बिश्नोई, सुधीर कुमार थापन मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।