मां भद्रकाली नीम कॉरिडोर पर पौधारोपण किया गया

0
177

हनुमानगढ़ टाउन । पेस्टिसाइड एसोसिएशन व खुड़ी परिवार हनुमानगढ़ के सदस्यों ने आज मां भद्रकाली नीम कॉरिडोर पर पौधारोपण किया गया । इस मौके पर पेस्टिसाइड एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बालकिशन गोल्याण,हनुमानगढ़ के अध्यक्ष विजय गुप्ता रोता व खुड़ी परिवार के हनुमान सिंह खुड़ी ने बताया मां भद्रकाली विकास समिति द्वारा जो नीम कोरिडोर का युद्व स्तर पर कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सहरानीय है, मॉ भद्रकाली मन्दिर मार्ग पर नीम कोरिडोर लगने से मन्दिर जाने वाले श्रदालुओ को बहुत फायदा होगा व नीम कोरिडोर शहर के निकट होने से शहर वासीयो के स्वास्थ्य के लिये भी बहुत फायदेमंद रहेगा । उन्होने कहा समिति द्वारा इतने बड़े स्तर  पर पौधारोपन करना बहुत ही सहासीक कदम हे इस के लिये पैस्टिसाइड एसोसिऐशन समिति का धन्यवाद करती है और कहा समिति के साथ तन मन धन से सहयोग करने के लिये तैयार है, इस मौके पर हनुमान सिंह खुड़ी ने भी सपरिवार पौणारोपन कर अपना सहयोग दिया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी ने नीम कोरिडोर में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं को आभार व्यक्त किया और कहा कि जितना सहयोग हनुमानगढ़ कि संस्थाऐं व नागरीक दे रहे है उसके लिये हदय कि गहराईयो से धन्यवाद । इस मौके पर मुरलीधर अग्रवाल, विजय बंसल, रवि बसंल,मास्टर प्रेम चन्द जोईया,रियासत अली,जोगिन्द्र सिंह,परदुमन सिंह,विश्वेन्द्र सिंह, महोम्मद असलम, दीपक शर्मा, दिनेश टाक, भागीरथ, जयवर्धन सिंह,रमजान अली जानू व अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।